• साइट का नक्शा
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग

क्रमांक कार्यालय का नाम  कार्यालय का पता गूगल मैप लोकेशन अधिकारी का नाम पद
टेलीफोन नं. मोबाइल नंबर ई-मेल आईडी
1 पिछड़ा वर्ग तथा अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग विदिशा पुरानी कलेक्‍टेट्र विदिशा महिला थाने के पास  लोकेशन श्रीमति संगीता जायसवाल
सहायक संचालक
07592-233648 9009034287 adbmwvid@mp.gov.in

 

पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की योजनाएं:-

क्रमांक योजना का नाम योजना का संक्षिप्‍त विवरण पात्रता आवेदन करने की प्रक्रिया बेवसाइट लिंक
1 पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना पेास्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।   https://hescholarship.mp.gov.in
https://www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS
2 पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रावास योजना छात्रावास महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर छात्रवृत्ति की पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा प्रदान की जाती है    
3 विमुक्त घुमक्ड़ के विद्यार्थियों को छात्रावास योजना छात्रावास कक्षा 01 से कक्षा 10 में छात्र-छात्राओं को छात्रावास में प्रवेश मिलने पर भोजन एवं आवास की व्‍यवस्‍था है।    
4 मुख्य मंत्री पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक स्वरोजगार योजना स्‍वरोजगार योजना 10 हजार से 1 लाख तक आयु 18-55 वर्ष/आयकर दाता न हो/बैंक डिफाल्‍टर न हो बैंक द्वारा वितरित राशि पर 03 प्रतिशत की दर से ब्‍याज सबवेशन अवधि: अधिकतम 07 वर्ष   https://samast.mponline.gov.in
5 मुख्य मंत्री पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक अद्यम योजना उद्मम योजना उद्योग हेतु 1 लाख से 50
सेवा क्षेत्र हेतु तक 1 लाख से 25 लाख
आयु 18-40 वर्ष/12 वी उत्‍तीर्ण/आय अधिकतम 12 लाख/बैंक डिफाल्‍टर न हो बैंक द्वारा वितरित राशि पर 03 प्रतिशत की दर से ब्‍याज सबवेशन
अवधि: अधिकतम 07 वर्ष
  https://samast.mponline.gov.in
6 मुख्य मंत्री विमुक्त जाति सघन बस्ति विकास योजना वस्‍ती विकास योजना सी.सी.रोड़ नाली, सार्वजनिक शौचालय, पेयजल व्‍यवस्‍था, आदि मूलभूत आवश्‍यकताओं हेतु सामुदायिक निर्माण कार्य कराये जाते है।    
7 पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को मेधावी पुरूस्कार योजना मेधावी पुरूस्‍कार योजना (10th/12) जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्‍त करने पर कक्षा 10वी एवं 12वी की बोर्ड परीक्षा में जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्‍त करने वाले पिछड़ा वर्ग के 01 छात्र एवं 01 छात्रा को क्रमश:
5,000/- एवं 10,000/- की राशि दिये जाने का प्रावधान है।
   
8 पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना सिविल सेवा प्रोत्‍साहन पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्‍साहन योजनान्‍तर्गत संघ लोक सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा उत्‍तीर्ण करने पर 25,000/- मुख्‍य परीक्षा उत्‍तीर्ण करने पर 50,000/- एवं साक्षात्‍कार उपरांत चयन होने पर 25,000/- कुल 1 लाख इसी प्रकार राज्‍य लोक सेवा परीक्षा उत्‍तीर्ण करने पर प्रारम्भिक परीक्षा उत्‍तीर्ण करने पर 15,000/- मुख्‍य परीक्षा उत्‍तीर्ण करने पर 25,000/- एवं साक्षात्‍कार उपरांत चयन होने पर 10,000/- कुल 50 हजार की राशि दिये जाने का प्रावधान है।    
9 पिछड़ा वर्ग विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना विदेश अध्‍ययन पोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को विदेश अध्‍ययन के लिये चयन होने पर छात्रवृत्ति दिये जाने का प्रावधान है।